उत्सव का नाम : देवांसी मेला
आयोजन का स्थल : नैन बाग (उत्तराखंड )
उत्सव के परिचय : 28-30 मई में होने वाले पहले वार्षिक देवांशी मेले में जौनसार-बांवर के 6 ब्लॉक हिस्सा ले रहे हैं , इसमें लोकगीत,लोकनृत्य,यहाँ की संस्कृति के विभिन्न आयाम, इसकी युगो से संजोयी धरोहर, इसकी सभ्यता, विरासत एवं खानपान, वेशभूषा, आभूषण और इससे भी ऊपर इसके निश्छल चरित्र एवं आतिथ्य सत्कार का नायाब नमूना प्रस्तुत किया जायेगा |
कार्यक्रम उद्देश्य : देवंशी मेला की सोच रवाईं -जौनपुर एवं जौनसार-बावर में छुपी प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना है । हमारा मुख्य उद्देश्य यहाँ को लोक संस्कृति को विश्वभर में प्रसिद्द करना एवं लोक कलाकारों को वह अवसर देना है जिससे वह ना केवल अपनी प्रतिभा दिखा सकें बल्कि उसे निखार भी सकते हैं । जनजातीय लोगों को अपना हुनर दिखने का यह सही मंच होगा और हम प्रमुख कलाकारों को आगे बढ़ने में मदद करेंगे । ना केवल लोक कला , बल्कि खेल में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को राष्ट्रीय व् अंतरष्ट्रीए प्रतिस्पर्धाओं में आगे बढ़ने का उचित मार्गदर्शन दिया जायेगा । इस विशेष मेले से हम , इस क्षेत्र की छुपी हुई कला , संस्कृति और सम्पदा को बाहर लाएंगे तथा उत्तराखंड में कला एवं संस्कृति के प्रति लोगों को जागरूक भी करेंगे ।
मुख़्य अथिति :
गॉंव -चिलामु नैनबाग जौनपुर टिहरी गढ़वाल
फ़ोन -०९९ १७०८ २७२२ ,
-०८१ २६१० ९५५६,
-०९४ १०३२ ३१७९
वेबसाइट :http://www.devanshimela.in
ईमेल :-contact@devanshimela.in
फोटो :
आयोजन का स्थल : नैन बाग (उत्तराखंड )
उत्सव के परिचय : 28-30 मई में होने वाले पहले वार्षिक देवांशी मेले में जौनसार-बांवर के 6 ब्लॉक हिस्सा ले रहे हैं , इसमें लोकगीत,लोकनृत्य,यहाँ की संस्कृति के विभिन्न आयाम, इसकी युगो से संजोयी धरोहर, इसकी सभ्यता, विरासत एवं खानपान, वेशभूषा, आभूषण और इससे भी ऊपर इसके निश्छल चरित्र एवं आतिथ्य सत्कार का नायाब नमूना प्रस्तुत किया जायेगा |
कार्यक्रम उद्देश्य : देवंशी मेला की सोच रवाईं -जौनपुर एवं जौनसार-बावर में छुपी प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना है । हमारा मुख्य उद्देश्य यहाँ को लोक संस्कृति को विश्वभर में प्रसिद्द करना एवं लोक कलाकारों को वह अवसर देना है जिससे वह ना केवल अपनी प्रतिभा दिखा सकें बल्कि उसे निखार भी सकते हैं । जनजातीय लोगों को अपना हुनर दिखने का यह सही मंच होगा और हम प्रमुख कलाकारों को आगे बढ़ने में मदद करेंगे । ना केवल लोक कला , बल्कि खेल में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को राष्ट्रीय व् अंतरष्ट्रीए प्रतिस्पर्धाओं में आगे बढ़ने का उचित मार्गदर्शन दिया जायेगा । इस विशेष मेले से हम , इस क्षेत्र की छुपी हुई कला , संस्कृति और सम्पदा को बाहर लाएंगे तथा उत्तराखंड में कला एवं संस्कृति के प्रति लोगों को जागरूक भी करेंगे ।
मुख़्य अथिति :
- श्री राजनाथ सिंह ( गृह मंत्री, भारत सरकार )
- श्री हरीश रावत (मुख़्य मंत्री, उत्तराखंड )
- श्री धर्मेन्द्र प्रधान (केंद्रीय मंत्री ,भारत सरकार )
- श्री राजीव मेहता (मुख़्य सचिव ,ओलम्पिक संघ )
- पदम् श्री जसपाल राणा (एशियाई गेम्स स्वर्ण पदक विजेता )
- महाबली खली (WWE सुपरस्टार )
- जुबिन नौटियाल (पार्श्व: गायक )
- प्रियंका नेगी (इंडियन आइडल ,पार्श्व: गायिका )
खेलकूद प्रतियोगिता :
- कब्बडी (सीनियर ,जूनियर ,वोमेन )
- वॉलीबॉल (सीनियर ,जूनियर )
- एथेलेटिक्स (१०० ,२०० ,४०० ,८०० मीटर )
सांस्कृतिक कार्यक्रम :
- सांस्कृतिक कार्यक्रम (मेन एंड वोमेन )
- पारम्परिक पहनावा (मेन एंड वोमेन )
- सीनियर सिटीजन (गायन ,पारम्परिक पहनावा )
- पारम्परिक वादन यन्त्र (मेन एंड वोमेन )
प्रोत्साहन धनराशियां : विजेताओ के लिए धनराशि जानने के लिये यंहा क्लिक करें ।
कैसे पहंचे : क्लिक करें ।
संपर्क सूत्र:
फ़ोन -०९९ १७०८ २७२२ ,
-०८१ २६१० ९५५६,
-०९४ १०३२ ३१७९
वेबसाइट :http://www.devanshimela.in
ईमेल :-contact@devanshimela.in
फोटो :