हे भगवान बस इस बार समिति से रोड पास करा देना ! फिर कभी में रोड का काम नही लूँगा।
कुछ इसी तरह के विचार आज कल चकराता - लाखामंडल मार्ग पर कार्यरत ठेकेदारो व कंपनी के है। पर क्या करे लोग आदत से जो मजबूर होते है। इस बार ये सोचके बैठे थे आज कल सभी लोग आलू व धान लगाने में व्यस्त होंगे , चलो जल्दी जल्दी काम खत्म करे।
लेकिन उपरोक्त सोच व विचार समिति के सामने धरे के धरे रह गये। जब एक बार फिर मार्ग की गुणवत्ता निरिक्षण करने आयी समिति ने फिर एक बार पेंटिंग की गयी रोड को उखाड़ने के लिए JCB चलवायी। समिति ने निरिक्षण के दौरान मार्ग में प्रयुक्त मैटेरियल की मात्रा व गुणवत्ता में कमी पायी।
इस दौरान खींची गयी कुछ तस्वीरें निचे है।
फोटो सौजन्य से : राकेश भट्ट
कुछ इसी तरह के विचार आज कल चकराता - लाखामंडल मार्ग पर कार्यरत ठेकेदारो व कंपनी के है। पर क्या करे लोग आदत से जो मजबूर होते है। इस बार ये सोचके बैठे थे आज कल सभी लोग आलू व धान लगाने में व्यस्त होंगे , चलो जल्दी जल्दी काम खत्म करे।
लेकिन उपरोक्त सोच व विचार समिति के सामने धरे के धरे रह गये। जब एक बार फिर मार्ग की गुणवत्ता निरिक्षण करने आयी समिति ने फिर एक बार पेंटिंग की गयी रोड को उखाड़ने के लिए JCB चलवायी। समिति ने निरिक्षण के दौरान मार्ग में प्रयुक्त मैटेरियल की मात्रा व गुणवत्ता में कमी पायी।
इस दौरान खींची गयी कुछ तस्वीरें निचे है।
फोटो सौजन्य से : राकेश भट्ट