वोट डालने चलो रे साथी - क्योंकि मतदान जरुरी है ।

उत्तराखंड में   जैसे जैसे दिन नजदीक आ रहा है माहोल और भी राजनैतिक होता जा रहा है । सभी लोगो ने भी अपना मन बना लिया है । बस अब एक बटन दबाने पर उतारू हो रहे है।
जौनसार बावर में भी चुनावी लहर जोरो पर है लोग अपने अपने पसंदिता उमीदवार का जोरो से प्रचार कर रहे है । इस प्रकार चुनावी जागरूकता शायद ही पहले कभी देखी होगी । परचम लहरा चूका है बिगुल बज चूका है ।
सभी पाठकों से आपणो जौनसार का अनुरोध है की वो चुनाव देने अवश्य जाये । अगर उमीदवार आपके पसंद का भी नही है तो भी NOTA ‘नोटा’ (नन ऑफ दि एबव)  के विकल्प के माध्य्म से अपना बहुमूल्य मतदान करे ।

"वोट डालने चलो रे साथी,
लोकतंत्र के बनो बाराती !एक वोट से करो बदलाव
नेताजी के बदलो हाव-भाव !

सही उम्मीदवार का करो चुनाव,
बेईमानों को मत दो भाव !

आपका वोट है आपकी ताकत
लोकतंत्र की है ये लागत

सुबह सवेरे वोट दे आओ

वोटर ID संग ले जाओ !

उस इंसान का करो चुनाव,
जो पार लगाये देश कि नाव !

मतदान के दिन घर में मत रहना
वर्ना पांच साल पड़ेगा सहना !

भैया, दीदी, चाचा-चाची
वोट दे के आ जाओ जी !

झारू, कमल, हाथ या हाथी
वोट दे के बने लोकतंत्र के साथी !

लोकतंत्र का आनंद उठाते हो
फिर वोट क्यों नहीं दे आते हो !?

आपके वोट से आएगा बदलाव
समाज सुधरेगा, कम होगा तनाव |"

कौन कहता है कि संसद तक सड़क से आवाज नहीं पहुँचती
एक वोट तो तबीयत से उछालों यारों !

  सोजन्य से : http://vikas-gupta.in/2015/04/10/hindi-poem-rhymes-slogans-on-voting-vote-voters-day/
vikas-gupta.in

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »