Showing posts with label veer kesari chand poem. Show all posts
Showing posts with label veer kesari chand poem. Show all posts
  अमर शहीद वीर केसरी चन्द के अन्तिम शब्द

अमर शहीद वीर केसरी चन्द के अन्तिम शब्द


कहना मेरे बाप से  धीरज रखना आप ।
तेरे बेटे ने किया नही जुल्म या पाप ।।

नही किसी की चोरी की थी  ऐसा था मैं रंक नही ।
मरता हूँ मेैं देश धर्म पर  कुल को दिया कलंक नही ।।

बातो का अब वक्त न मेरे नेता की तुम जय कह दो ।
भारत नहीं गुलाम रहेगा  इतना तो तुम बिन भय कह दो ।।

फांसी का अब समय हुआ  फिर जै-जै  हिन्द पुकार कहो ।
मेरे भाई बहनो को तुम    जाकर मेरा प्यार कहो ।।

हाँ जब लाश जलाओ मेरी  इतना भूल न जाना जी ।
उस पर कपडा खद्दर रखना नही विदेशी लाना जी ।।

लेखक : पं० शिव राम