अमर शहीद वीर केसरी चन्द के अन्तिम शब्द


कहना मेरे बाप से  धीरज रखना आप ।
तेरे बेटे ने किया नही जुल्म या पाप ।।

नही किसी की चोरी की थी  ऐसा था मैं रंक नही ।
मरता हूँ मेैं देश धर्म पर  कुल को दिया कलंक नही ।।

बातो का अब वक्त न मेरे नेता की तुम जय कह दो ।
भारत नहीं गुलाम रहेगा  इतना तो तुम बिन भय कह दो ।।

फांसी का अब समय हुआ  फिर जै-जै  हिन्द पुकार कहो ।
मेरे भाई बहनो को तुम    जाकर मेरा प्यार कहो ।।

हाँ जब लाश जलाओ मेरी  इतना भूल न जाना जी ।
उस पर कपडा खद्दर रखना नही विदेशी लाना जी ।।

लेखक : पं० शिव राम

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »
New comments are not allowed.