Showing posts with label poltics. Show all posts
Showing posts with label poltics. Show all posts

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ५७ सीटो पर विजय दर्ज

उत्तराखंड में  विधानसभा चुनाव  में बीजेपी  ने ५७ सीटो  पर  विजय  दर्ज  कर  बहुमत  हासिल  कर ली   है। मुख्यमंत्री हरीश रावत किच्छा और हरिद्वार ग्रामीण सीट से हार चुके हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल के.के पॉल ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है। फिलहाल, हरीश रावत नए मुख्यमंत्री के शपथग्रहण तक मुख्यमंत्री कार्यवाहक के तौर पर काम करेंगे। बता दें कि एग्जिट पोल में भी भाजपा को उत्तराखंड में सबसे बड़ी पार्टी बताया गया था। उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि राज्य में कांग्रेस बहुमत से सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा, “मेरे मन में उत्साह भी है और आकांक्षा भी है। मैने भगवान से प्रार्थना की है कि जिस तरह मैने पिछले कार्यकाल में काम किया है इस बार उससे भी बेहतर करूं।” बता दें कि रावत ने घर पर पूजा का आयोजन कराया और काला टीका भी लगाया।
Result Source by : The Times Of India

यहां 15 फरवरी को 69 सीटों के लिए वोट डाले गये थे। जबकि एक सीट पर वोटिंग 9 मार्च को हुई। इस बार उत्तराखंड की जनता ने बंपर वोटिंग की और पिछले तीन बार के विधानसभा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 70 फीसदी वोट डाले। इस बार सीएम हरीश रावत हरिद्वार ग्रामीण और किच्छा सीट से उम्मीदवार हैं, उन्होंने सूबे में 45 सीटें जीतने का दावा किया है। उत्तराखंड में कुल 35,78,995 महिला मतदाताओं समेत कुल 74,20,710 मतदाता हैं। 13 जिलों में फैली 70 विधानसभा सीटों पर 637 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा। थोड़ी ही देर में ये साफ हो जाएगा कि इन मतदाताओं ने किनके हक में अपना फैसला दिया है। उत्तराखंड में ज्यादातर सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है लेकिन करीब एक दर्जन सीटों पर बतौर निर्दलीय खड़े हो गये बागी अपनी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।





भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड के 64 विधानसभा प्रत्याशियों की सूची जारी

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड के 64 विधानसभा प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।
उम्मीदवारों की पूरी ल‌िस्ट 

  • 1- पुरोला (SC) से मालचंद
  • 2- यमुनोत्री से केदार सिंह रावत
  • 3- गगोत्री से गोपाल रावत
  • 4- बदरीनाथ से महेंद्र भट्ट
  • 5- थराली (SC) से मगनलाल शाह
  • 6- कर्णप्रयाग से सुरेंद्र सिंह नेगी
  • 7- केदारनाथ से शैलारानी रावत
  • 8- रुद्रप्रयाग से भरत चौधरी
  • 9- घनसाली (SC) से शक्ति लाल शाह
  • 10- देवप्रयाग से विनोद कंडारी
  • 11- नरेंद्रनगर से सुबोध उनियाल
  • 12- प्रतापनगर से विजय सिंह पंवार
  • 13. टिहरी से धन सिंह नेगी
  • 14. धनौल्टी से नारायण सिंह राणा
  • 15. सहसपुर से सहदेव पुंडीर
  • 16. रायपुर से उमेश शर्मा 'काऊ'
  • 17. राजपुर रोड (SC) से खजानदास
  • 18. देहरादून कैंट से हरबंस कपूर
  • 19. मसूरी से गणेश जोशी
  • 20. डोईवाला से त्रिवेंद्र सिंह रावत
  • 21. ऋषिकेश से प्रेमचंद्र अग्रवाल
  • 22. हरिद्वार से मदन कौशिक
  • 23. बीएचईएल रानीपुर से आदेश चौहान
  • 24. ज्वालापुर (SC) से सुरेश राठौर
  • 25. भगवानपुर (SC) से सुबोध राकेश
  • 26. झबरेड़ा (SC) से देशराज कर्णवाल
  • 27. पिरानकलियर से जयभगवान सैनी
  • 28. रुड़की से प्रदीप बत्रा
  • 29. खानपुर से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन
  • 30. मंगलौर से ऋषिपाल बलियान
  • 31. लक्सर से श्री संजय गुप्ता
  • 32. हरिद्वार ग्राणी से स्वामी यतीश्वारानंद
  • 33. यमकेश्वर से ऋ‌तु खंडूड़ी (बीसी खंडूड़ी की बेटी)
  • 34. पौड़ी (SC) से मुकेश कोली
  • 35. श्रीनगर से धन सिंह रावत
  • 36. चौबट्टाखाल से सतपाल महाराज
  • 37. लैंसडौन से दिलीप सिंह रावत
  • 38. कोटद्वार से हरक सिंह रावत
  • 39. धारचूला से वीरेंद्र सिंह पाल
  • 40. डीडीहाल से बिशन सिंह चुफाल
  • 41. पिथौरागढ़ से प्रकाश पंत
  • 42. गंगोलीहाट (SC) से मीना गंगोला
  • 43. कपकोट से बलवंत सिंह भौर्याल
  • 44. बागेश्वर (SC) से चंदन राम दास
  • 45. द्वाराहाट से महेश नेगी
  • 46. सल्ट से सुरेंद्र सिंह जीना
  • 47. रानीखेत से अजय भट्ट (प्रदेश अध्यक्ष)
  • 48. सोमेश्वर (SC) से रेखा आर्य
  • 49. अल्मोड़ा से रघुनाथ सिंह चौहान
  • 50. जागेश्वर से सुभाष पांडेय
  • 51. लोहाघाट से पूरन फर्त्याल
  • 52. चंपावत से कैलाश गहतोड़ी
  • 53. लालकुंआ से नवीन दुमका
  • 54. नैनीताल (SC) से संजीव आर्य
  • 55. कालाढूंगी से बंशीधर भगत
  • 56. जसपुर से शैलेंद्र मोहन सिंघल
  • 57. काशीपुर से हरभजन सिंह चीमा
  • 58. बाजपुर (SC) से यशपाल आर्य
  • 59. गदरपुर से अरविन्द पाण्डेय
  • 60. रुद्रपुर से राजकुमार ठुकराल
  • 61. किच्छा से राजेश शुक्ला
  • 62. सितारगंज से सौरभ बहुगुणा (विजय बहुगुणा के बेटे)
  • 63. नानकमत्ता से प्रेम सिंह राणा
  • 64. खटीमा से पुष्कर सिंह धामी
​अभी छह सीटों पर प्रत्याशियों का एलान होना बाकी है। गौरतलब है कि उत्तराखंड में विधानसभा की 70 सीटें हैं।