कालसी मेे आयोजित जनसभा मे माननीय मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कई नयी घोषनाये कर जोनसार - बावर क्षेत्र के लोगो को राहत की राह दिखायी । वही कुछ लोग अस्मजस मे थे कि भूतपूर्व मुख्यमंत्री की घोषनाये सिर्फ शिलान्यास तक ही सीमित रही क्या वर्तमान मुख्यमंत्री ईन नयी घोषनाओ को धरातल पर ला पायेंगे या नही ।
मुख्यमंत्री ने घोषनाएं के साथ ही अपने विचार भी लोगो के समक्ष रखे ओर लोगो को बडे परिवर्तन लाने के लिए सक्षम बनने का भी अनुरोध किया ।
मुख्यमंत्री की घोषनाएं मे यातायात के अंतर्गत २८ मार्गो का निर्माण व विस्तार चैताबैंड से कोटी गॉवं तक ७ किलोमीटर मोटर मार्ग व अमलाव नदी ओर रोहडाखड्ड मे सेतु निर्माण की स्वीकृती ।
चिकित्सा के अंतर्गत बेसोगीलानी ओर काण्डोई भरम मे चिकित्साल्य … अटाल सैंज बिजऊ में ए• एन• एम केन्द्र व कालसी में पोस्टमार्डम और अल्ट्रासाउण्ड के लिए उपकरण की व्यवस्था की घोषनाये कि ।
शिक्षा में लखवाड़ मे संस्कृत विधालय ् बसाया मे जू• हा • व राइका कालसी कच्छटा कैराड में भवन निर्माण ् कोटी इच्छाडी व रोटा मे ओ• प्रो• संस्थान आदी की घोषनायै की गयी ।
इस जनसभा मे क्षेत्र विधायक प्रीतम सिंह के साथ कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । स्थानीय लोगो को इस दौरान नवरात्र पूजन व निजी कार्य के लिये परिवर्तित मार्गो से परेसानी का सामना करना पडा वही विरोधी दल के विरोध रोकने के लिये सुरक्षा कर्मिको ने विरोध कर रहे कार्यकत्ताओ को हिरासत में ले के जनसभा उपरातं छोड दिया ।
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »
Subscribe to:
Post Comments (Atom)